Tere Dil Mein - Armaan Malik

Tere Dil Mein

Armaan Malik

00:00

03:40

Song Introduction

इस गाने के लिए वर्तमान में कोई संबंधित जानकारी नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

हो, तू ही मेरा सच है रे, तू ही मेरा ख़ाब रे

मेरे इस खयाल पे तेरा क्या जवाब रे?

दिल नहीं तो दर्द ही देदे बेहिसाब रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

नैनों से ही कर दे तू इशारे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

हो, तू ही मेरा सच है रे, तू ही मेरा ख़ाब रे

मेरे इस खयाल पे तेरा क्या जवाब रे?

दिल नहीं तो दर्द ही देदे बेहिसाब रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

नैनों से ही कर दे तू इशारे

तेरे दिल में क्या है तू बता रे

हो, मेरे इतने क़रीब आ तू

मुझमें समा जा तू

दिल मेरा ये चाहता हो

जियूँ तेरे साथ ऐसे आख़िरी हो रात जैसे

कल का ना हो कोई पता

कह दे, तेरे दिल में क्या छुपा है?

तू भी चाहती क्या है?

तेरे भी हैं कोई अरमाँ?

अब तो इंतज़ार है बस तेरे जवाब का

मिलता है खयाल क्या तेरे-मेरे ख़ाब का

मेरा दिल तो हो चला एक खुली क़िताब रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

चैन मेरा ऐसे ना चुरा रे

तेरे दिल में क्या है, तू बता रे

- It's already the end -