Aadi Aadi - Dhvani Bhanushali

Aadi Aadi

Dhvani Bhanushali

00:00

03:09

Similar recommendations

Lyric

ना जाने कितने घाव दिए तूने मेरे दिल पे

पर फिर भी निकलता नहीं क्यूँ तू मेरे दिल से?

ना जाने कितने घाव दिए तूने मेरे दिल पे

पर फिर भी निकलता नहीं क्यूँ तू मेरे दिल से?

ना दे सज़ा यूँ बे-वजह, मत आज़मा

ना हो जुदा, दे-दे पनाह, अपना बना

क्यूँकि...

जब से तेरी आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ

तड़प-तड़प आधी-आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ

क्यूँकि...

जब से तेरी आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ

तड़प-तड़प आधी-आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ (आधी हो गई हूँ)

शुरू में थे हम प्यार के फ़रियादी

धीरे-धीरे हुए एक-दूसरे के आदी

जाने कहाँ से आई है बर्बादी

बन बैठा हूँ शराबी

ख़तम हुई आस है, हाथ में glass है

जले हम आग की तरह, अब सबकुछ ख़ाक है

एक-दूजे को कोसना, फ़िर आँसू पोंछना

चली जाएगी दूर या गई थी, सोचना

हर पल मुझे तकलीफ़ का एहसास है

ख़ुशी के हर पल लगता नास है

लोगों से घिरा, पर सन्नाटा आस-पास है

यार मेरा पूछे मुझसे, "तू क्यूँ उदास है?"

कोई जवाब नहीं, अब खले तेरी कमी

आँखों में मेरे है नमी, हो ना जाएँ जुदा कहीं

कैसा है ये अफ़साना, कभी बाँहों में आना

फिर दूर चले जाना, अब ऐसे तड़पा ना

क्यूँकि...

जब से तेरी आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ

तड़प-तड़प आधी-आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ

जब से तेरा आदी हो गया हूँ, आदी हो गया हूँ, आदी हो गया हूँ

सच्ची में, मैं शराबी हो गया, शराबी हो गया, शराबी हो गया हूँ

जब से तेरी आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ, आदी हो गई हूँ

तड़प-तड़प आधी-आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ, आधी हो गई हूँ

- It's already the end -