Kagaz - Garvit - Priyansh

Kagaz

Garvit - Priyansh

00:00

03:33

Song Introduction

इस गाने के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

बिख़रे से पन्नों की ये आरज़ू है अभी

लफ़्ज़ों में मिल जाओ तुम हमको यूँ कहीं

कर ना सकें हम बयाँ

दिल में जो था राज़ छुपा

मन के ख़यालों को भी

बस ये काग़ज़ ही जानता

ना कहोगे तुम, ना कभी कहेंगे हम

काग़ज़ी-सा हमारा इश्क़ है

ना रहोगे तुम, तो फिर क्या करेंगे हम?

मौसमी-सा हमारा इश्क़ है

मख़मली-सी बातें भी कभी तो

लिख के ख़ुश हुए थे हम यहाँ

आँसुओं की बूँदें जो पड़ी तो

ख़ुरदुरा ये काग़ज़ हुआ

प्यार कम हो ना हो

बढ़ती जाए क्यूँ ये दूरियाँ?

कोशिशें मेरी क्यूँ

अब लगे मजबूरियाँ?

कर ना सकें हम बयाँ

दिल में जो था राज़ छुपा

मन के ख़यालों को भी

बस ये काग़ज़ ही जानता

ना कहोगे तुम, ना कभी कहेंगे हम

काग़ज़ी-सा हमारा इश्क़ है

ना रहोगे तुम, तो फिर क्या करेंगे हम?

मौसमी-सा हमारा इश्क़ है

- It's already the end -