00:00
03:19
अरे, pistol नहीं, हैं तोप भैया, चाहें जब दें ठोक भैया
इनके डर से खड़ी है धरती, कहे पे इनके (चले रुपैया)
पंगा कोई ले ना पाए, power इनकी HiFi
बिन music के नाच नचाकर, खाल खींच के ढोल बनाएँ
Haha!
अरे, सही वही है जो करी हैं Munna भैया
अरे, मान लो राजा जो कही हैं Munna भैया
अरे, बाहुबली हैं ये कन्हैया, Munna भैया
अरे, बढ़िया इनका है रवैया, Munna भैया
(हमारा लड़का है ये important है)
♪
जो mind में आए वो करते, ना load ये लेते, ना ही डरते
अरे, चौचक हैं भौकाल गजब, जिसको जी चाहे धर दें
Mirzapur के prince हमारे, अरे, global इनका figure है
Mood पे इनके चलता शहर, अरे, रोब में इतना असर है
(हिंदी film के hero हैं बे हम)
अरे, सही वही है जो करी हैं Munna भैया
अरे, मान लो राजा जो कही हैं Munna भैया
अरे, आँख पे goggle, हाथ तमंचा, Munna भैया
अरे, हर film के star यही हैं, Munna भैया
(अरे, सही वही है जो करी हैं Munna भैया)
(अरे, मान लो राजा जो कही हैं Munna भैया)
♪
कट्टों के ये व्यापारी, गद्दी है इनको प्यारी
अरे, काम-क्रोध और मोह-लोभ हैं इनके आज्ञाकारी
कांड में इनके आतिशबाजी, थोड़े सीधे, थोड़े पाजी
पल भर में निपटा दें उसको जो ना होता इनसे राजी
(भगवान एक ही बनाया हम को, फिर उसकी भी फटी)
अरे, सही वही है जो करी हैं (Munna भैया)
अरे, छुटके-बढ़के, सबके भैया, Munna भैया
अरे, धुन के पक्के, दिल के सच्चे Munna भैया
अरे, love की ख़ातिर जान भी ले-लें Munna भैया
Haha!
भैया, समझे कि नहीं?
ईह हैं हमारे Munna भैया
♪
Munna भैया