Chod Gaye - Atif Aslam

Chod Gaye

Atif Aslam

00:00

03:49

Similar recommendations

Lyric

चुपके से आए याद तेरी यहाँ

सिर्फ मैं जानूँ जब वो दरम्याँ

चुपके से आए याद तेरी यहाँ

सिर्फ मैं जानूँ जब वो दरम्याँ

हवा तुम, नशा तुम, मेरी राहतों का पता तुम

मेरे ऐबों को जो ढक दे, वो पाकसी रिदा तुम

क्यूँ छोड़ गए रस्ते?

कभी साथ चले थे जिनपे

हवा तुम, नशा तुम, मेरी राहतों का पता तुम

मेरे ऐबों को जो ढक दे, वो पाकसी रिदा तुम

कब तक भरूँ ख़ुद में जुनूँ? तुम ना मिलो तो कैसे सहूँ?

अपनी वफ़ा पे है तो यक़ीं, तुम साथ ना दो तो क्या मैं करूँ?

क्यूँ छोड़ गए रस्ते?

कभी साथ चले थे जिनपे

क्यूँ छोड़ गए रस्ते?

कभी साथ चले थे जिनपे

छोड़ गए रस्ते (कब तक भरूँ ख़ुद में जुनूँ, तुम ना मिलो तो कैसे सहूँ?)

कभी साथ चले थे जिनपे (अपनी वफ़ा पे मुझे है यक़ीं, तुम साथ ना दो तो क्या करूँ?)

छोड़ चले रस्ते

ये घड़ियों की साज़िश है के आप आए ना

ये मेरी गुज़ारिश है आएँ तो जाएँ ना (छोड़ चले रस्ते)

- It's already the end -