Baaki Sab First Class Hai - Wajid

Baaki Sab First Class Hai

Wajid

00:00

04:44

Similar recommendations

Lyric

अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता

अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता

गूँगे-बहरों की नगरी, कौन किसी की सुनता

अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता

ये देश था वीर जवानों का

अब रह गया बेईमानों का

ये देश था वीर जवानों का

अब रह गया बेईमानों का

अरे, बदल गया इतिहास है

रावण की लीला pass है

रावण की लीला pass है

बाकी सब first class है

आम आदमी उदास है

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा

पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा

पैसा-पैसा, हाए रे, पैसा

ऊपर लेके जाऊँ कैसा? हो

पैसे की आपा-धापी है

भोली सूरत में पापी है

'गर जेब में रिश्वत रख दो तो

तुम्हें हर ग़लती की माफ़ी है

सच्चाई के मुँह पे ताला है

झूठे का बोल-बाला है

अरे, इतना घोटाला करते हैं

ये कहते नहीं डरते हैं

सच्चाई का काम तुम्हारा है

लेकिन ये देश हमारा है

लेकिन ये देश हमारा है

लेकिन ये देश हमारा है

खेतों में अब भी सूखा है

Mango man अपना भूखा है

कहते हैं, "India great है"

यहाँ बेटियाँ unsafe हैं

अरे, बदल गया इतिहास है

रावण की लीला pass है

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

Education नियम tight करो

Future generation bright करो

अपना हक़ ख़ुद बढ़कर छीनो

तुम भ्रष्टाचार से fight करो

गुरु बोले, सुन भोले

सुन भोले, गुरु बोले

हाथों में अपने हाथ तो दो

ले लेंगे इनको घेरे में

अब देखना चाहते हैं हम भी

इस देश को नए सवेरे में

सारा जहाँ हमारा है

सारा जहाँ हमारा है

ये आने वाली पीढ़ी है

यही development की सीढ़ी है

मंज़िल पानी है तो भागो

'गर चैन से सोना है, जागो

हम बदलेंगे इतिहास रे

फिर मिल के कहें, "झकास है"

बाकी सब first class है

फिर मिल के कहें, "झकास है"

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

बाकी सब first class है

Mwah, mwah

Mwah, mwah, mwah

- It's already the end -