Ratjage - Gajendra Verma

Ratjage

Gajendra Verma

00:00

03:44

Similar recommendations

Lyric

इश्क़ में रतजगे हैं होने अब लगे

करे ये दिल क्या?

तू है महरम मेरा, मैं बस हूँ तेरा

तो मुश्किल क्या?

तुझ को खुद में उतार लूँ

जैसे सीने में साँसें

बिन तेरे अंदर ही अंदर

ਗੜ੍ਹਤੀ ਹੈਂ ਮੇਰੇ ਪਾਸੇ

हो, तू-तू यारा मेरा दिल

तू यारा मेरी जाँ, तू हर अरमाँ

हाँ, तू संग है मेरे

ਮੈਂ ਸ਼ੁਕਰ-ਏ-ਖੁਦਾ, ਮੈਂ ਸਜਦੇ ਕਰਾਂ

चंदा सा मुखड़ा तेरा ऐसे आँखों में भरा

जैसे होंठों पे धरा तेरा नाम

बिन तेरे ना दिन उगा, ना तो रातों का पता

सारी दुनिया में शाम ही शाम

तेरे संग-संग चली गई

मेरे हँसने की बातें

मेरी आँखों के नीचे अब

आ गई काली रातें

हो, तू-तू यारा मेरा दिल

तू यारा मेरी जाँ, तू हर अरमाँ

हाँ, तू संग है मेरे

ਮੈਂ ਸ਼ੁਕਰ-ਏ-ਖੁਦਾ, ਮੈਂ ਸਜਦੇ ਕਰਾਂ

ਚੰਨਾ ਵੇ, तेरी याद सताए

ਚੰਨਾ ਵੇ, मुझे चैन ना आए

ਚੰਨਾ ਵੇ, तू जो लौट के आए

तो दिल मेरा शुक्र मनाए

आजा वे, मेरी धूपों के साए

आजा वे, मुझे मेह जलाए

आजा वे, मुझे हिज्र मिटाए

मिले तो मुझे सब मिल जाए

- It's already the end -