Rafu - Ronkini Gupta

Rafu

Ronkini Gupta

00:00

04:16

Song Introduction

इस गाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar recommendations

Lyric

कैसे कैसे धागों से बुनी है ये दुनिया

हाँ कैसे कैसे धागों से बुनी है ये दुनिया

कभी धूप कभी बादलों की ये लड़िया

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कैसे कैसे धागों से बुनी है ये दुनिया

कभी धूप कभी बादलों की ये लड़िया

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

हाँ तेरी बनी राहें मेरी थी दीवारें

तेरी बनी राहें मेरी थी दीवारें

उन दीवारों पे ही मैने लिख ली बहारें

शाम हुई तूजो आया सो गयी थी कलियाँ

फिर शाम हुई तूजो आया सो गयी थी कलियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

रे मा पा नि ढा पा मा पा

गा मा, ढा पा, गा मा, पा गा मा, रे सा नि रे

गा मा पा, गा मा, रे सा नि रे सा

यूँ सीते-सीते मीलों की बन गयी कहानी

यूँ सीते-सीते मीलों की बन गयी कहानी

कुच्छ तेरे हाथों से कुच्छ मेरी ज़ुबानी

अब जो भी है ये आधा पौना है तो रंगरलियाँ

अब जो भी है ये आधा पौना है तो रंगरलियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

हाँ कैसे कैसे धागों से बुनी है ये दुनिया

कभी धूप कभी बादलों की ये लड़िया

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

कुच्छ तूने सी है मैने की है रफू

ये डोरियाँ

- It's already the end -