Har Dafa - Nikhil Pawar Music

Har Dafa

Nikhil Pawar Music

00:00

03:57

Similar recommendations

Lyric

आज कल जो रास्तों में तुम मिले

बातें ना हो पर नज़रे ये सब कहें

आखें तेरी नहीं पाती छुपा

चुपके से जो तुम मुझको ताके

बिखरे बिखरे नज़रों तले

हाँ मुझको ये है पता

तुम हो मेरे इश्क़ के रेहबरा

और ये दिल तेरा हो चला

तेरे नाम में ही हूँ फ़ना

हाँ हाँ, देखो आखों में तुम ज़रा

महफ़ूज़ रखी तेरी हर अदा

और माँगू रब से ये दुआ

मुझे तू ही तू मिले हर दफ़ा

जो तू ना मिल पाये तो नज़ा

बयाँ ना कर सकुंगी मैं वफ़ा

मुझे तू ही तू मिले हर दफ़ा

जो तू ना मिल पाये तो नज़ा

बयाँ ना कर सकुंगी मैं वफ़ा

पिया, ओ पिया

कभी मेरी नज़रो से

तुम खुदको

तलाशो ज़रा

हाँ, तलाशो ज़रा

कभी जो वक़्त मिले

तो हमको

मिलने आओ ज़रा

मिलने आओ ज़रा

फिर हम तुम बेह चले

हवाओं में

है इश्क़ जो बिखरा ये

फ़िज़ाओं में

जहाँ में हूँ तेरा

कहानी के हर

लफ़्ज़ में

बस तेरा ही तो

ज़िक्र किया

है ना ओ पिया

ओ पिया

ओ पिया

मुझे तू ही तू मिले हर दफ़ा

जो तू ना मिल पाये तो नज़ा

बयाँ ना कर सकूँगा मैं वफ़ा

मुझे तू ही तू मिले हर दफ़ा

जो तू ना मिल पाये तो नज़ा

बयाँ ना कर सकुंगी मैं वफ़ा

- It's already the end -