Ram Aayenge - Swasti Mehul

Ram Aayenge

Swasti Mehul

00:00

06:12

Similar recommendations

Lyric

मेरे राम आएँगे, माँ सीता संग आएँगे

भ्राता लक्ष्मण और भक्त हनुमान आएँगे

मेरे राम आएँगे, माँ सीता संग आएँगे

भ्राता लक्ष्मण और भक्त हनुमान आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

मेरे पूज्य चारों धाम जब द्वार आएँगे, हम तर जाएँगे

राम आएँगे तो पार लगा जाएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो उत्सव मनाएँगे

राम राज्य का ध्वज लहराएँगे

राम आएँगे तो उत्सव मनाएँगे

राम राज्य का ध्वज लहराएँगे

हो, जय-जय श्री राम से विश्व गूँजेगा, जब राम आएँगे

हो, जय-जय श्री राम से विश्व गूँजेगा, जब राम आएँगे

राम आएँगे तो पार लगा जाएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो पलना झुलाऊँगी

अपने आँसुओं से चरण धुलाऊँगी

राम आएँगे तो पलना झुलाऊँगी

अपने आँसुओं से चरण धुलाऊँगी

भक्ति भाव से भजन सुनाऊँगी

धन्य Swasti का जनम भी हो जाएगा, जब राम आएँगे

राम आएँगे तो पार लगा जाएँगे, राम आएँगे

हो, काट विकट वनवास की बेला बढ़े अयोध्या की ओर क़दम

घर-घर दीप जले स्वागत में

देखो आए सिया, राम, लखन, देखो आए सिया, राम, लखन

एक नज़र किरपा की करना, खड़े तुम्हारी राह में

हम ही सबरी, हम ही केवट

तुम दर्शन की चाह में, बस तुम दर्शन की चाह में

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी

दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी

दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी

सीता-लक्ष्मण के संग हनुमान आएँगे, राम आएँगे

प्यारी राधे संग, प्यारे-प्यारे श्याम आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो पार लगा जाएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

मेरे राम आएँगे, माँ सीता संग आएँगे

भ्राता लक्ष्मण और भक्त हनुमान आएँगे

- It's already the end -