Humdard - Mithoon

Humdard

Mithoon

00:00

05:41

Similar recommendations

Lyric

तुम आगये ज़िन्दगी आगयी

दिल को मेरे रौनके मिलगयी

रब करे वक़्त भी रुक जाए यही

ये पल मैं जी लू सदा

अब दूर जाना नहीं

जो तू मेरा हमदर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

सुहाना हर दर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

तेरी मुस्कुराहटें हैं ताक़त मेरी

मुझको इन्ही से उम्मीद मिली

चाहे करे कोई सितम ये जहाँ

इनमे ही है सदा हिफ़ाज़त मेरी

ज़िंदगानी बड़ी खूबसूरत हुई

जन्नत अब और क्या होगी कहीं

जो तू मेरा हमदर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

सुहाना हर दर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

तेरी धड़कनो से है ज़िंदगी मेरी

ख्वाहिशें तेरी अब दुआएं मेरी

कितना अनोखा बंधन है ये

तेरी मेरी जान जो एक हुई

लौटूंगा यहाँ तेरे पास मैं हां

वादा है मेरा मर भी जाऊ कहीं

जो तू मेरा हमदर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

सुहाना हर दर्द है

जो तू मेरा हमदर्द है

- It's already the end -