Kaash Tum Mujhse Ek (From "Aatish") - Kumar Sanu

Kaash Tum Mujhse Ek (From "Aatish")

Kumar Sanu

00:00

07:35

Similar recommendations

Lyric

काश तुम मुझसे एक बार कहो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

वादे, वफ़ा, इक़रार करो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

वादे, वफ़ा, इक़रार करो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

कुछ भी कहा नहीं जाए, दर्द सहा नहीं जाए

होके जुदा, जान-ए-अदा, अब तो रहा नहीं जाए

हो, माने ना दिल दीवाना, जलता रहे परवाना

मैंने तो की तुम से वफ़ा, तुम ने नहीं पहचाना

काश तुम मुझसे एक बार कहो

जीना सनम दुश्वार हो गया

वादे, वफ़ा, इक़रार करो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

होंठों पे ग़म के तराने, अश्क़ों में डूबे फ़साने

तनहाइयाँ चारों तरफ़, आओ मुझे बहलाने

हो, साँसों की शम्मा बुझा दूँ, कैसे तुम्हें मैं भुला दूँ?

जो अक्स है दिल पे मेरे, कैसे उसे मैं मिटा दूँ?

काश तुम मुझसे एक बार कहो

मुश्किल बड़ा इंतज़ार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

वादे, वफ़ा, इक़रार करो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

काश तुम मुझसे एक बार कहो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

वादे, वफ़ा, इक़रार करो

तुम को मुझसे प्यार हो गया

- It's already the end -