Allah Allah (Qawali) - Sabri Brothers

Allah Allah (Qawali)

Sabri Brothers

00:00

07:48

Similar recommendations

Lyric

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

क्या सूरत तूने बनाई! हैराँ है सारी ख़ुदाई

क्या सूरत तूने बनाई! हैराँ है सारी ख़ुदाई

हैराँ हैं हम भी देख के तेरी कारीगरी

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

मस्तानी आँखों से छलकता नशा

पलकों के साए में सिमटती हया

ज़ुल्फ़ों में सावन की बरसती घटा

देखी कहीं ना कभी ऐसी अदा

हल्की सी झलक जो पाई, महफ़िल में क़यामत लाई

हल्की सी झलक जो पाई, महफ़िल में क़यामत लाई

हैराँ हैं हम भी देख के तेरी कारीगरी

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

चेहरे पे तारों का नया नूर है

जल्वा जो देखें, वो कहें, "हूर है"

सारे जहाँ में चर्चा मशहूर है

ये तो किसी के इश्क़ में चूर है

ख़ुशबू बनके लहराई, साँसों में आके समाई

ख़ुशबू बनके लहराई, साँसों में आके समाई

हैराँ हैं हम भी देख के तेरी कारीगरी

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

चिलमन के पीछे से भी दीदार दे

अपने दीवाने को वफ़ा-प्यार दे

अल्लाह सभी को ऐसा दिलदार दे

जो आशिक़ी पे ज़िंदगी वार दे

हमने ये क़सम है खाई, ना सहनी हमें जुदाई

हमने ये क़सम है खाई, ना सहनी हमें जुदाई

हैराँ हैं हम भी देख के तेरी कारीगरी

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

क्या सूरत तूने बनाई! हैराँ है सारी ख़ुदाई

क्या सूरत तूने बनाई! हैराँ है सारी ख़ुदाई

हैराँ हैं हम भी देख के तेरी कारीगरी

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह

तारीफ़ तेरी, अल्लाह-अल्लाह

- It's already the end -