Galat Launda - Fotty Seven

Galat Launda

Fotty Seven

00:00

02:21

Similar recommendations

Lyric

(Yah), Beat पे है MoJo

तेरे भाई का नाम क्या है? नाम ४७ है

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

कोई भी हो matter, हम तो सुलटा लेते phone पे

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

अबे, Sunday को भी BT दे दी पापा ने, यार

मैंने सोचा जाने दो बे पापा मेरा, गाड़ी मोड़ी कापसहेड़ा

पैसे जोड़े आपस में, फ़िर बोतल डाली काग़ज़ में

बे कितनी toffee देगा, भाई? बाक़ी पैसे वापस दे ना

भाई डरता नहीं अपने बाप से

मतलब तेरा भाई डरता है बस अपने बाप से

अपनी शकल जैसी भी हो, बंदी चाहिए Taapsee

पर आख़िरी में अपने हाथ से ही लेते चाप सेक

तेरे भाई को सारे uncle जानते हैं नाके पर

जो भी उछले हद से ज़्यादा, उसके देते चाँटें धर

दूरी रखूँ उनसे जिनके C लिखा माथे पर

बाक़ी सबकी three minus two, चल आगे बढ़, आगे बढ़

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

कोई भी हो matter, हम तो सुलटा लेते phone पे

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

कोई भी हो matter, हम तो सुलटा लेते phone पे

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

दिल्ली वाले लड़के हैं, ज़िंदा बेच के खा लेंगे

तू भाई बनेगा, तेरा सारा खाना-पीना अपनी जेब से डालेंगे

तू बाप बनेगा, सर पे चढ़ेगा, घर तक छेद के मानेंगे

एक बार और मुँह खोल, तेरे कुल्चा फेंक के मारेंगे

शकल पे अपनी दिखता नहीं, चाहे tension नाचे सर पर

मज़ा नहीं आता तब तक, जब तक कर ना दें कुछ गड़बड़

भाई तेरे ने गाड़ी ली है घरवालों से लड़ कर

Bass tube, amplifier, शीशे करें भर-भर

मोहल्ले में बन रहे सारे खाली-पीली नेता तो

हमने बिगाड़ा side वाली aunty जी का बेटा

महीने-भर में पेल डाले ४० GB data

और घरवालों को लगता है, लड़का गाली भी नहीं देता

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

कोई भी हो matter, हम तो सुलटा लेते phone पे

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

कोई भी हो matter, हम तो सुलटा लेते phone पे

ग़लत अपने लौंडे, ग़लत अपने लौंडे

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

रोकेगा कौन बे? रोकेगा कौन बे?

मैंने पूछा, रोकेगा कौन बे?

ऊपर तक है बातचीत, रोकेगा कौन बे?

- It's already the end -