Hum Tumse Mile - From "Rocky" - Lata Mangeshkar

Hum Tumse Mile - From "Rocky"

Lata Mangeshkar

00:00

05:59

Similar recommendations

Lyric

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

दिल में हमें तुम बसा लो, सारे जहाँ से छुपा लो

हो, हम बंद करते हैं आँखें, लो, हमको हमसे चुरा लो

हो, ढूँढते सब रहें, पूछते सब रहें

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

छोटी सी ये ज़िंदगानी, उससे भी छोटी जवानी

हो ना कभी ख़त्म लेकिन ये दो दिलों की कहानी

तुम कहो हम सुनें, तुम सुनो हम कहें

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

हम एक हैं, दो नहीं हैं, दो नाम हैं क्यूँ हमारे!

हम और कुछ भी नहीं हैं, हम हैं दीवाने तुम्हारे

बस इसी नाम से सब पुकारे हमें

हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए

देखो, फिर मिल गए

अब होके जुदा, (फिर मिलें ना मिलें)

क्यूँ ना ऐसा करें, हो, मिल जाएँ, चलो, हम सदा के लिए

- It's already the end -