Aadiyogi - Kailash Kher

Aadiyogi

Kailash Kher

00:00

04:33

Similar recommendations

Lyric

दूर उस आकाश की गहराइयों में

एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी

शून्य सन्नाटे टपकते जा रहे हैं

मौन से सब कह रहे हैं आदियोगी

योग के इस स्पर्श से अब

योग-मय करना है तन-मन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

उतरे मुझ में आदियोगी

योग धारा छलक छन-छन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

उतरे मुझ में आदियोगी

उतरे मुझ में आदियोगी

सो रहा है नृत्य अब उसको जगाओ

आदियोगी योग डमरू डग-डगाओ

सृष्टि सारी हो रही बेचैन देखो

योग वर्षा में मुझे आओ भिगाओ

प्राण घुँघरू खनखनाओ

खनक खन-खन, खनक खन-खन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

उतरे मुझ में आदियोगी

योग धारा छलक छन-छन

साँस शाश्वत सनन सन-नन

प्राण गुंजन घनन घन-नन

उतरे मुझ में आदियोगी

उतरे मुझ में आदियोगी

- It's already the end -