Dulhan Tu Dulha Main Ban Jaunga - Anuradha Paudwal

Dulhan Tu Dulha Main Ban Jaunga

Anuradha Paudwal

00:00

04:59

Similar recommendations

Lyric

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

मेरा इंतज़ार करना, बारात लेके आऊँगा

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

ढोल-बाराती, घोड़े-हाथी

बाजा बजेगा राहों में

ढोल-बाराती, घोड़े-हाथी

बाजा बजेगा राहों में

चाँदी जैसा बदन मैं तेरा

भर लूँगा अपनी बाँहों में

आएगी जब वो मिलन की रात

छेड़ के कोई प्यार की बात

तुझे सारी रात जगाऊँगा

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगा

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगा

देखना, सजना, प्यार में तेरे मर जाऊँगी

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगा

मेरे जीवन साथी

जब से दिल में मेरे आए हो

हो, मेरे जीवन साथी

जब से दिल में मेरे आए हो

जनम-जनम के प्यार को

अपने साथ में जैसे लाए हो

देखा है तुझ को जब से

माँग लिया तुझे अपने रब से

तुझ बिन जी ना पाऊँगी

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगा

दूल्हा तू, दुल्हन मैं बन जाऊँगा

देखना, सजना, प्यार में तेरे मर जाऊँगी

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

दुल्हन तू, दूल्हा मैं बन जाऊँगा

मेरा इंतज़ार करना, बारात लेके आऊँगा

- It's already the end -