00:00
05:09
रब्बा
रब्बा
रूठोगे, मनाऊँगा मैं, क़स्में निभाऊँगा मैं
दर्द तेरे लेके सारे खुल के मुस्कुराऊँगा मैं
उफ़ तक करूँगा ना मैं, ग़म तेरे चुराऊँगा मैं
बात ना करो जाने की, पल में मर ही जाऊँगा मैं
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
तेरे बिना जीना छोड़ो, चल भी ना पाऊँगा मैं
ज़ख्म ये जुदाई वाले भर ही ना पाऊँगा मैं
ज़िंदगी से तू गया तो ज़िंदगी से जाऊँगा मैं
बात ना करो जाने की, पल में मर ही जाऊँगा मैं
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
♪
ओ, मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
और तुम ना हो (और तुम ना हो)
पास मेरे याद तेरी साँस ले
और तुम ना हो (और तुम ना हो)
ओ, मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
और तुम ना हो (तुम ना हो)
ओ, पास मेरे याद तेरी साँस ले
और तुम ना हो
हो गया जो ऐसा तो फ़िर साँस ना ले पाऊँगा मैं
टूट जाऊँगा मैं पूरा, जुड़ ही ना पाऊँगा मैं
ऐसे ना तोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
बाद मेरे इन आँखों में
हैं दुआ के आँसू कोई आए ना, आए ना, आए ना
जा रहा हूँ मैं दुनिया से
पर ना जाने क्यूँ तू दिल से जाए ना, जाए ना, जाए ना
पार जा के आसमाँ के लौट नहीं पाऊँगा मैं
बात मेरी लिख के ले लो, तुम को याद आऊँगा मैं
पूछेगा खुदा जो मुझसे नाम मेरे क़ातिल का
तो है क़सम, चाहे कुछ भी हो, कुछ नहीं बताऊँगा मैं
ऐसे ना...