00:00
04:58
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
♪
दुनियाँ से शिकायत क्या करते
जब तूने हमें समझा ही नहीं
दुनियाँ से शिकायत क्या करते
जब तूने हमें समझा ही नहीं
गैरों को भला क्या समझाते
जब अपनों ने समझा ही नहीं
तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ
तूने छोड़ दिया रे मेरा हाथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
♪
कसमें खाकर वादे तोड़े
हम फिर भी तुझे ना भूल सके
कसमें खाकर वादे तोड़े
हम फिर भी तुझे ना भूल सके
झूले तो पड़े बागों में मगर
हम बिन तेरे ना झूल सके
सावन में जले रे दिन रात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ
क्या क्या हुआ दिल के साथ
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले
हम भूल गए रे हर बात
मगर तेरा प्यार नहीं भूले