Aajkal - Ikka

Aajkal

Ikka

00:00

03:27

Similar recommendations

Lyric

आजकल shopping बिना price tag देखे

आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके

आजकल बड़े-बड़े लोग हँस कर बात करें

आजकल बच्चा-बच्चा rap मेरा याद करे

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल champagne campaign

वो भी hotel five star में

मारूँ पूरी रात गेड़ियाँ मैं खुद की car में

जीना बंद जो थी अब ज़िंदगी उधार पे

अब साँस आई पापा के उधार को उतार के

एक time था जब metro की भीड़ थी

जेबें दोनों खाली, ज़िंदगी बस तक़लीफ़ थी

दिमाग़ में छपी क़ामयाबी की तस्वीर थी

मैंने खुद बड़ी करी ये लकीर जो नसीब की

बचपन में Happy Meal के लिए रोया करता था

गर्मी में पंखे के नीचे सोया करता था

घर बड़ा, बड़ी गाड़ी हो, मैं दुआ करता था

आँखों में ऐसे सपने पिरोया करता था

जितने दुख थे, आज उतने सुख हैं

देखो इस वक्त ने बदला कैसा रुख है

मेरे पास डेटें नहीं, डेटें सारी book हैं

Picture अभी बाक़ी बेटा, ये तो first look है

आजकल shopping बिना price tag देखे

आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके

आजकल बड़े-बड़े लोग हँस कर बात करें

आजकल बच्चा-बच्चा rap मेरा याद करे

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

मुश्किल ये रास्ते, हसीन मुझे मंज़िल तक ले आए

बुरे सब दिनों को आज मेरा goodbye

आज no more pain, आज no more cry

50 Cent जैसी सोच, get rich or die tryin'

मेहनत इतनी करो, क़िस्मत बोले, "इस पे तेरा हक़ है"

"Shut the fuck up," कह दो उनको जो कहते, "Bad luck है"

जीतने की चाहत है तो लड़के, तेरा सब है

तू खुद से ही हार गया, फ़िर मालिक तेरा रब है

रब से अरदास कर, ना तू खुद को कभी भी हताश कर

ना तू खुद को कभी भी निराश कर

कहीं खोया है तो खुद को तलाश कर (खुद को तलाश कर)

ना ज़ाया कर वक्त, अपने आप को सँभाल ले

कहीं दुनिया वाले हँसें ना कल तेरे हाल पे

आए हो निभाने किरदार तुम ज़मीं पर

कुछ ऐसा कर के जाओ कि ज़माना भी मिसाल दे

आजकल shopping बिना price tag देखे

आजकल घूमता हूँ Beemer अपनी लेके

आजकल बड़े-बड़े लोग हँस कर बात करें

आजकल बच्चा-बच्चा rap मेरा याद करे

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

आजकल, आजकल लगता है ऐसे

जैसे जी रहा मैं बन के किसी superstar का हमशकल

- It's already the end -