Ek Raat (Reprise) - JalRaj

Ek Raat (Reprise)

JalRaj

00:00

02:26

Similar recommendations

Lyric

मैं भी ना जाने कहाँ खो गया था

ज़िंदगी भी मुझसे ख़फ़ा हो गई

जिस दिन की इस दिल ने ख़ुद से मोहब्बत

तो ज़िंदगी भी मुझ पे फ़िदा हो गई

मेरे पास नहीं है, कोई साथ नहीं है

और ना है अब किसी का इंतज़ार कहीं

तेरे बारे में ना सोचूँ ऐसी रात नहीं है

पर तू तोड़े दिल मेरा, तेरी औक़ात नहीं

आँखों में धुआँ था, मैंने देखा ही नहीं

ख़ुशी पीछे ही थी खड़ी दाबे ये हँसी

दिल भी बोला, "सुन बावरे, अखियों के दुश्मन

ना मैं कभी टूटा था, ना खोया था कहीं"

तेरे पास यहीं हूँ, ये आवाज़ मैं ही हूँ

ये कहानी तेरी-मेरी है, ज़माने की नहीं

मैं धड़कता रहूँ, तू भी यूँ हँसता रहे

दुनिया जाए साली भाड़ में, कोई परवाह ही नहीं

- It's already the end -