Boondein - Silk Route

Boondein

Silk Route

00:00

04:50

Similar recommendations

Lyric

कोई हो

यादों में

पलकों पे बूंदें लिए

आईना बनी

ये आँखें तेरी

धीमी सी

खुशबू है

हावाओं के झोकों ने जो

छुके तुझे

चुराई

साँसों की

राहों में

क्या मिल सकेंगे कभी

ढूंढे तुझे

निघाएँ मेरी

साथी थे

जन्मो से

राहों में क्यू क्यूँ गए

मंज़िल हमें

बुलाने लगी

नगमा हो

भीगा सा

या तुम हो कोई ग़ज़ल

हर पल जिस गुनगुनाता रहूँ

होटों से

होले से

सरगम जो बेहने लगी

आने लगी

चाहें मेरी

- It's already the end -