Fakeera - Pritam

Fakeera

Pritam

00:00

04:38

Similar recommendations

Lyric

छानी जो ख़ाक तो मिट के सोना तू बन गया

ग़मों की आग में तप के सूरज तू बन गया

छानी जो ख़ाक तो मिट के सोना तू बन गया

ग़मों की आग में तप के सूरज तू बन गया

आज पाया है तूने सब खोके मुरीदा

मिली जन्नत तुझे तो जब बिगड़ा नसीबा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

हाथों से निकली मंज़िल जब ये दामन छूट गया

ऐ बे-ख़बर, तू बे-नूर होके रोशन हो गया

भरी ये ख़ाली सी झोली जो तू भटका दर-ब-दर

ये भी ना जाने ये काफ़िर की दुआ का है असर

जो तारे सा टूटा, सब ख़्वाहिश मिलेगी

ज़रा हाथों को फैला, मन्नतें सब मिलेंगी

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

हुआ तबाह और हद से ज़्यादा खोया जब क़रार

उड़ी-उड़ी तब साँसें जैसे उड़ता है ग़ुबार

सोचा करे किस पल में दिल को राहत है मिली

ख़ुदा के घर में तालीम तुझको गिर के जब मिली

आज पाया है तूने सब खोके मुरीदा

मिली जन्नत तुझे तो जब बिगड़ा नसीबा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

फ़क़ीरा

- It's already the end -