Meet (Female Version) - Aditi Singh Sharma

Meet (Female Version)

Aditi Singh Sharma

00:00

03:56

Similar recommendations

Lyric

कोरे से पन्ने जैसे ये दिल ने कोई ग़ज़ल पाई

पहली बारिश इस ज़मीं पे इश्क़ ने बरसाई

हर नज़र में ढूँढी जो थी तुझ में पाई वफ़ा, हाय

जान मेरी बन गया तू जान मैंने लिया

तू ही मेरा मीत है जी, तू ही मेरी प्रीत है जी

जो लबों से हो सके ना जुदा ऐसा मेरा गीत है जी

तू ही मेरा मीत है जी, तू ही मेरी प्रीत है जी

जो लबों से हो सके ना जुदा ऐसा मेरा गीत है जी

तू ही मेरा मीत है

हो, खोलूँ जो आँखें सुबह को मैं चेहरा तेरा ही पाऊँ

ये तेरी नर्म सी धूप में अब से जहाँ ये मेरा सजाऊँ

ज़रा सी बात पे जब हँसता है तू

हँसती है मेरी ज़िंदगी

तू ही मेरा मीत है जी, तू ही मेरी प्रीत है जी

जो लबों से हो सके ना जुदा ऐसा मेरा गीत है जी

तू ही मेरा मीत है जी, तू ही मेरी प्रीत है जी

जो लबों से हो सके ना जुदा ऐसा मेरा गीत है जी

तू ही मेरा मीत है

- It's already the end -