00:00
03:28
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
देवकी नंदन, तुमको वंदन, रखते सबकी लाज
सबके स्वामी, अंतर्यामी, पूरन कीजे काज
देवकी नंदन, तुमको वंदन, रखते सबकी लाज
सबके स्वामी, अंतर्यामी, पूरन कीजे काज
मन मंदिर में सजे बिहारी
मनमोहन, तेरी छवि अति प्यारी
मन मंदिर में सजे बिहारी
मनमोहन, तेरी छवि अति प्यारी
बंसी बजैया, रास रचैया
तारणहार मेरे, तुम ही खिवैया
तुमसे बड़ा कहाँ कौन, कन्हैया
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
देवकी नंदन, तुमको वंदन, रखते सबकी लाज
सबके स्वामी, अंतर्यामी, पूरन कीजे काज
लीला अपरंपार तेरी, तू माखनचोर कहावे
भवसागर से सबकी नैया तू ही पार लगावे
लीला अपरंपार तेरी, तू माखनचोर कहावे
भवसागर से सबकी नैया तू ही पार लगावे
भक्तों का सहारा, तू बाँसुरी वाला
मथुरा के बसैया, ओ, नंद के लाला
तेरी भक्ति में नाचें सब ता-ता-थैया
श्री कृष्ण गोविंद...
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
हे नाथ नारायण वासुदेवा
देवकी नंदन, तुमको वंदन, रखते सबकी लाज
सबके स्वामी, अंतर्यामी, पूरन कीजे काज
देवकी नंदन, तुमको वंदन, रखते सबकी लाज
सबके स्वामी, अंतर्यामी, पूरन कीजे काज