00:00
04:05
इस गीत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कह दो ना जज़्बात सभी
रहने दो ना पास अभी
बाँहों में दे बस जाने, सीने में दे छुप जाने
तुझ बिन मैं जाऊँ तो कहाँ?
तुझ से है मुझ को पाने यादों के वो नज़राने
एक जिन पे हक़ हो बस मेरा
तेरी यादों में रहूँ, तेरे ख़्वाबों में जगूँ
मुझे ढूँढे जब कोई, तेरी आँखों में मिलूँ
जो भी साँसें मैं भरूँ उन्हें तेरे संग भरूँ
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूँ
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाख़ से लूँ कुछ हसीं पल मैं चुन
तुझ को मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
हाँ-हाँ, दिल के क़रीब रह अभी
कह दो ना जज़्बात सभी
मेरा यक़ीं कर लो यूँ ही
रहने दो ना पास अभी
क़सम है मेरी, ना जाओ कहीं
कह दो ना जज़्बात सभी
मेरा यक़ीं कर लो यूँ ही
रहने दो ना पास अभी
मुझ को दे तू मिट जाने, अब खुद से दिल मिल जाने
क्यूँ है ये इतना फ़ासला?
लम्हे ये फिर ना आने, इन को तू ना दे जाने
तू मुझ पे खुद को दे लुटा (पास अभी)
तुझे तुझ से तोड़ लूँ, कहीं खुद से जोड़ लूँ
मेरे जिस्म-ओ-जाँ में आ, तेरी खुशबू ओढ़ लूँ
जो भी साँसें मैं भरूँ उन्हें तेरे संग भरूँ
चाहे जो हो रास्ता उसे तेरे संग चलूँ
दिल इबादत कर रहा है, धड़कनें मेरी सुन
तुझ को मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
ज़िंदगी की शाख़ से लूँ कुछ हसीं पल मैं चुन
तुझ को मैं कर लूँ हासिल, लगी है यही धुन
हाँ-हाँ, दिल के क़रीब रह अभी
कह दो ना जज़्बात सभी
मेरा यक़ीं कर लो यूँ ही
रहने दो ना पास अभी
क़सम है मेरी, ना जाओ कहीं
कह दो ना जज़्बात सभी
मेरा यक़ीं कर लो यूँ ही
रहने दो ना पास अभी